Loot Kaand Amazon Mx Player Web Series, Review, Storyline, Cast Name - INDIANSERIES

हेलो दोस्तों आज हम रिव्यू करेंगे 2025 न्यू अमेजन मास प्लेयर वेब सीरीज लूट कांड यह एक वेब सीरीज है जो हिंदी भाषा में 20 मार्च को मास प्लेयर पर रिलीज हुई है और अब बात की जाए लूट कांड वेब सीरीज की कहानी के बारे में तो लूट कांड सीरीज की कहानी स्कूल में फुटबॉल कोच का काम करने वाली लतिका घर को गिरवी रखने के बाद भी कर्जे में डूबी हुई है जमशेदपुर में सीसीटीवी कैमरा बनाने वाली कंपनी में काम करने वाला उसके भाई पलाश को सीसी–टीवी कैमरे चुराने के कारण काम से निकल दिया जाता है हालात के मारे ये दोनों भाई-बहन कर्ज से मुक्ति के लिए एक लोकल बैंक में पैसे लूटने का फैसला बनाते हैं जिसमें वे एक छोटी बच्ची सोनी को भी शामिल करते हैं मगर हालात उस वक्त बेकाबू हो जाते हैं जब बैंक में डकैतों का दूसरा ग्रुप आ कर धमकता है और गोली चलाने का सिलसिला शुरू हो जाता है डकैती मुन्ना और उसका साथी तूफान सोनी को भी अपने साथ उठा ले जाते हैं सोनी को बचाने के लिए मुन्ना और तूफान का लतिका पीछा करती है और पलाश एक ऐसे चक्रव्यूह में फंस जाते हैं जिसमें उनका सामना एक तरफ बर्मन और उनके गिरोह से होता है और दूसरी तरफ भ्रष्ट पुलिस अफसर धर की असलियत भी उनके सामने आ जाती है और अब तक लतिका और पलाश के सामने खुफिया राज भी खुल जाते है कि सालों पहले 1995 में पुरलिया में जो हथियार गायब हुए थे उन्हें छिपाने के चक्कर में उनके पिता भी गायब हो गए थे मगर वे हथियार उनके घर में ही दफ्न थे और अब धर और बर्मन दोनों ही बैंक डकैती से लूटे हुए पैसों और गायब हुए हथियारों को हासिल करने की फिराक में होते है धर गायब हथियारों की का सुराग लगाने के लिए पहेलियों को सुलझाना है जिसके लिए वो विज्ञान के टीचर पिनाकी मदद लेता है मगर जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती जाती है मामला पेचीदा होता जाता है और पूरी कहानी जाने के लिए आपको अमेजन मास प्लेयर पर लूट कांड वेब सीरीज देखनी होगी और अभी प्ले स्टोर उस एप्पल स्टोर से मास प्लेयर डाउनलोड करे और फ्री में लूट कांड सीरीज देखे

लूट कांड अमेजन मास प्लेयर वेब सीरीज CAST NAME नीचे दिए है 
तान्या मानिकतला
ज्ञानेंद्र त्रिपाठी
साहिल मेहता
साद बिलग्रामी
प्रशंसा शर्मा

और आज यह पोस्ट में बस इतना मिलते है अगली ऐसी आने वाली शानदार पोस्ट में तब तक के लिए अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें।

मास प्लेयर डाउनलोड लिंक AMZON MX PLAYER
INDIAN SERIES ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल लिंक INDIAN SERIES

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post